मुजफ्फरपुर में दो दोस्तों की मौत और दो के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।

 बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा पोखरैरा के पास नेशनल हाइवे पर हुआ। जानकारी के अनुसार, चार दोस्त एक कार में सवार होकर सरैया से भगवानपुर लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह दुर्घटना घटित हो गई।

मृतकों की पहचान सरैया थाना क्षेत्र के बतरौलिया गांव निवासी उज्जवल कुमार सिंह और भगवानपुर के बिट्टू सिंह के रूप में हुई है। हादसे में घायल दो युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना देर रात हुई और दोनों मृतक घटनास्थल पर ही दम तोड़ गए। जैतपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह हादसा काफी दुखद है, और इससे इलाके में शोक की लहर है।

Previous Post Next Post

Contact Form